दुमका, जनवरी 24 -- दुमका, प्रतिनिधि। दुमका के विधायक बसंत सोरेन ने खूंटाबांध तालाब में वाटर बोट सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पहल से दुमका के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी और आमजन को मनोरंजन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खैरवार और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। विधायक ने कहा कि जनता का उत्साह और स्नेह दर्शाता है कि दुमका विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान जी, अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...