मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। एसआईआर अभियान में अब जनप्रतिनिधि फील्ड में दिख रहे हैं। मुख्यमंत्री ने अल्टीमेटम दिया तो संगठन भी हरकत में आया। बुधवार को भी विधायक कुंदरकी रामवीर सिंह ने घरों की कुंडी खटखटाई। ग्राम हुसैनपुर हमीर में कई लोगों से मिले। दरवाजे खटखटाकर अपील की शेष बचे लोगों के एसआईआर फॉर्म भरवाएं। इसके बाद बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ प्रक्रिया को देखा। बूथ संख्या 298 पर 978 फॉर्म वितरीत हुए थे, जिनका काम पूरा हो गया। बूथ संख्या 299 पर 793 फॉर्म वितरीत हुए थे, जो कि आज शत प्रतिशत पूर्ण हो गए। इन 793 में 12 मृत, 32 स्थानांतरित, 19 डुप्लीकेट एवं शेष सत्यापित हो गए। यहां शत प्रतिशत कार्य पूर्ण होने पर बीएलओ की उन्होंने सराहना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...