बिहारशरीफ, मई 25 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। विधानसभा के जदयू विधायक कृष्ण मुरारी शरण उर्फ प्रेम मुखिया रविवार को अपने क्षेत्र के बरही बिगहा, कोरावां, दामोदरपुर, मड़वा, हरिवंशपुर, हसनपुर आदि गांवों का भ्रमण के द्वारा उन्होंने जनता से संवाद किया। विधायक ने कहा कि आपके सहयोग से ही हम विधायक बने हैं। हमारा कर्तव्य है कि सरकार द्वारा चलाए जा रही योजनाओं को धरातल पर लाकर लाभुक तक पहुंचाना हमारी प्रथम प्राथमिकता रही है। साथ में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार, नगर अध्यक्ष ललन प्रसाद, लोली सिंह, राजू कुमार, मुन्ना कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...