गंगापार, सितम्बर 1 -- बारा विधायक डॉ वाचस्पति ने सोमवार को कंजासा, भीटा, दसई बंधवा, पांडर, जसरा आदि कई गांवों में विभिन्न योजनाओं से बनी संपर्क मार्गो का लोकार्पण किया। इस बीच विधायक ने कहा कि प्रदेश और केंद्र की डबल इंजन की सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षेत्र के गांवों का विकास किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीएम बारा प्रेरणा गौतम, मंडल अध्यक्ष जगत शुक्ल, विजय निषाद, फूलचंद्र पटेल, नीरज केसरवानी, हरी राम त्रिपाठी, विश्वेश्वर नाथ मिश्र, सुरेन्द्र सोनकर, दिनेश निषाद, अर्पित जायसवाल, राजकुमार, मुकेश द्विवेदी, प्रकाश सिंह, बालगोविंद आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...