हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- हाजीपुर। निज संवाददाता हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने गुरुवार को काफी दिनों बाद गुरुवार को फिर से कोनहराघाट पर साफ-सफाई अभियान की शुरुआत की। इस दौरान विधायक के साथ पार्टी कार्यकर्ता सुबह ही कोनहाराघाट पर पहुंच गए थे। विधायक ने स्वयं घाट की सीढ़ियों पर झाड़ू लगाया। साफ-सफाई की, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भी घाटों की सफाई की। नगर परिषद की टीम ने विधायक की मौजूदगी में घाट जाने वाली सड़क और आसपास के अतिक्रमण को हटवा दिया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि विधायक ने घाटों की साफ-सफाई की। इस दौरान अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। अतिक्रमण कर रखी गईं अस्थायी दुकानों और गुमटियों को हटवा दिया गया। साफ-सफाई अभियान के दौरान विधायक ने लोगों से घाटों को साफ-सुथरा बनाए रखने में सहयोग की अपील की। अगरबत्ती व अन्य...