बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- विधायक ने कैला में कई योजनाओं का किया शुभारंभ दामचक में 35 लाख की लागत से छठ घाट व नली-गली का निर्माण कराया फोटो : अस्थावां एमएलए : अस्थावां प्रखंड के कैला पंचायत में सोमवार को योजनाओं का उद्धाटन करते विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। स्थानीय विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने सोमवार को अस्थावां प्रखंड की कैला पंचायत में पार्क, पीसीसी ढलाई, छठ घाट, तोरण द्वार, नाली-गली समेत कई योजनाओं का उद्धाटन किया। कैला पंचायत में सवा पांच लाख की लागत से पार्क का निर्माण कराया गया। कैला-बेलदरिया में सात लाख की लागत से पीसीसी ढलाई का निमार्ण, दामचक रोड पर पौने छह लाख की लागत से तोरण द्वार बनाए गये है। करीब 35 लाख की लागत से दामचक में तालाव में छठ घाट, फेबर ब्लॉक, नली-गली का निर्माण कराया गया है। सबदीनगर में स...