घाटशिला, नवम्बर 22 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के बनकाटा पंचायत अंतर्गत कैमी गांव में शनिवार को स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हुई। वहीं क्षेत्रीय विधायक समीर महंती ने अपनी विधायक निधि से स्वीकृत नाली निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया। यह नाली निर्माण कार्य मजना तालाब से पुरुषोत्तम मन्ना के आवास तक किया जाएगा जिससे जल निकासी की समस्या दूर होने की उम्मीद है। विधायक समीर महंती ने नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत की। साथ ही शिलान्यास के मौके पर विधायक समीर महंती ने अपने संबोधन में कहा कि यह नाली निर्माण उनके चुनावी वादे का एक हिस्सा है जिसे आज पूरा किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी और विकास की गति निरंतर बनी रहेगी। ...