हजारीबाग, मई 6 -- केरेडारी।प्रतिनिधि विधायक रौशनलाल चौधरी ने केरेडारी प्रखंड के गर्री खुर्द में सोमवार को 7.5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया। इस सड़क का निर्माण कार्य हजारीबाग के कुमार एस कंस्ट्रक्शन के माध्यम से किया जायेगा। यह सड़क निर्माण गररीखुर्द से कंडाबेर तक किया जायेगा।इस अवसर पर विधायक रौशनलाल चौधरी ने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से दर्जनों गांव में अवागमन में सुविधा होगा। वहीं सुप्रसिद्ध अष्टभुजी माता में पूजा अर्चना के लिए दूर दूर से आने जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी ।इस मौके पर मुखिया दिनेश साव,आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, सांसद प्रतिनिधि कर्मचारी साव,भाजपा महामंत्री नरेश महतो, शेरू सिंह,कंचन यादव,समेत संवेदक के कर्मी और दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...