गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुकेश शर्मा ने शनिवार को केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद राव इंद्रजीत सिंह से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान गुरुग्राम के विकास को लेकर विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुई। विधायक मुकेश शर्मा ने बैठक के दौरान गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार योजना को शीघ्र शुरू करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मेट्रो नेटवर्क का विस्तार शहर की ट्रैफिक समस्या के समाधान और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसके अलावा विधायक ने गुरुग्राम बस अड्डे के पुनर्विकास की आवश्यकता को भी रेखांकित किया और शहरवासियों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उसके आधुनिकीकरण की आवश्यकता जताई। उन्होंने शहर की सड़कों ...