रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- खटीमा। विधायक भुवन कापड़ी ने कृषि मंत्री को पत्र भेजकर खटीमा में किसानों को हुए नुकसान के मुआवजे की मांग की। उप नेता प्रतिपक्ष कापड़ी ने कृषि मंत्री को भेजे पत्र में कहा कि खटीमा विधानसभा की विभिन्न ग्राम सभाओं में अतिवृष्टि से धान, मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है। कापड़ी ने नुकसान सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...