आरा, सितम्बर 22 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भाजपा की ओर से चल रहे सेवा पखवारा कार्यक्रम के तहत बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को हर घर संपर्क कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने हेमतपुर, बखोरापुर और रामशहर में जनसंपर्क किया। कार्यक्रम के दौरान पार्टी का प्रचार गाड़ी से एलईडी पर नरेन्द्र मोदी जी के कार्यकाल एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। बहुतायत संख्या मे महिलाएं सहित ग्रामीण जनता ने हेमतपुर में केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को स्क्रीन पर देखा। इसके बाद विधायक ने घर-घर जा कर मेरा परिवार-भाजपा परिवार का स्टीकर दीवार पर चिपकाया और लोगों को केन्द्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जाकारी दी एवं पत्रक वितरण किया। इस दौरान टोल फ्री नम्बर पर मिस्ड कॉल कर अभियान से जोड़ा गया। विधायक ने बखोरापुर में आम जन एवं युवाओं से जन ...