बांका, जनवरी 10 -- बांका, निज प्रतिनिधि। बेलहर विधायक मनोज यादव ने शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच बांका जिले के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर करीब एक घंटे तक विस्तृत चर्चा हुई। मुलाकात के दौरान विधायक मनोज यादव ने जिले की जमीनी राजनीतिक स्थिति से संजय झा को अवगत कराया। साथ ही बांका जिले के समग्र विकास से जुड़े मुद्दों पर भी गंभीर मंथन हुआ। इसमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और रोजगार से संबंधित योजनाओं को प्रभावी ढंग से धरातल पर उतारने पर जोर दिया गया। विधायक ने बताया कि बैठक में बांका जिले में चल रहे जदयू सदस्यता अभियान को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने, अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने और कार्...