सिद्धार्थ, अप्रैल 10 -- शोहरतगढ़। विधायक विनय वर्मा ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मुलाकात किया। उन्होंने शोहरतगढ़ कस्बा व बढ़नी कस्बा में बनने वाले बस स्टेशन के संदर्भ में चर्चा की। विधायक ने दोनों बस अड्डों के लिए जमीन मिलने के बाद आगणन बनाकर उचित धनराशि कार्यदाई संस्था को स्वीकृति कराने का आग्रह किया। विधायक ने बताया कि परिवहन मंत्री ने प्रस्ताव को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव को त्वरित कार्रवाई के लिए भेज दिया। बस अड्डा निर्माण की स्वीकृति प्रदान हो चुकी है। अब यह प्रस्ताव राज्य कैबिनेट की मंजूरी की प्रक्रिया में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...