हजारीबाग, मार्च 6 -- चौपारण, प्रतिनिधि। बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने देश के पूर्व केंद्रीय वित्त एवं विदेश मंत्री दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा से हजारीबाग लोकसभा चुनाव को लेकर शिष्टाचार मुलाकात की। कांग्रेस विधायक अकेला ने कांग्रेस के आला कमान के इशारे पर बरही विधान सभा के सभी प्रखंडों में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड स्तरीय बैठक पर लोकसभा का सीट को हासिल करने का रणनीति तैयार कर लिया है।उन्होंने मुलाकात के बाद पत्रकारों से कहा था कि लोकसभा में भाजपा को हराने के लिए एक तरफ गठबंधन और दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय वित्त एवं विदेश मंत्री दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा को हजारीबाग लोकसभा सीट का उम्मीदवार बनाना होगा। इसी उद्देश्य से आरसी प्रसाद मेहता, जिला परिषद सदस्य भाग दो रविशंकर अकेला, चंदवारा 20 सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह,...