गिरडीह, अगस्त 3 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर विधायक नागेन्द्र महतो ने झारखंड विधानसभा से पंचायत को विकास राशि दिये जाने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने पिछले दिनों पत्र के माध्यम से यह मांग विधानसभा से की है। उन्होंने कहा कि राज्य वित्त आयोग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में 15 वें वित्त आयोग की राशि पंचायत के प्रतिनिधियों को नहीं भेजी जा रही है। इससे पंचायत क्षेत्र का विकास ठप पड़ गया है। पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए उन्होंने राशि भेजे जाने की मांग की है। उन्होंने मांग पत्र में पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिये जाने की मांग की है। कहा है कि उन्हें आज भी 14 विभागों में अधिकार नहीं दिया गया है। इससे उनमें सरकार के प्रति असंतोष है और वे निराशा महसूस कर रहे हैं जबकि उनके द्वारा बार-बार मांगों को पूरा करने की मांग दोहराई जा रह...