देहरादून, दिसम्बर 1 -- कैंट विधायक सविता कपूर ने सोमवार को अपने बसंत विहार स्थित कार्यालय में पेयजल, जल निगम, लोकनिर्माण विभाग एवं गेल विभाग के अधिकारियों के समीक्षा बैठक में विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकास योजनाओं, जनसुविधा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। विधायक ने प्रत्येक विभाग से क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और सभी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल संरक्षण एवं पाइपलाइन सुधार कार्य प्राथमिकता से किए जाएं। सड़क मरम्मत, नवीनीकरण एवं नई परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। गेल विभाग से गैस पाइपलाइन संबंधित कार्यों को सुरक्षित एवं व्यवस्थित तरीके से करने को कहा। बैठक में पेयजल विभाग से अधिशासी अभियंता दीपक नौटियाल, जीत मानी बेलवाल, ब...