धनबाद, फरवरी 16 -- बलियापुर/प्रतिनिधि। विधायक चंद्रदेव महतो ने डीसी को पत्र लिखकर परसबनियां बुनियादी अपग्रेड प्लस टू हाइस्कूल की एसएमसी में जमीनदाताओं को शामिल करने की मांग की। विधायक महतो का कहना है कि विद्यालय की स्थापना व विकास के लिए जमीनदाताओं ने पांच एकड़ जमीन दान किया। पत्र में यह भी कहा गया है कि पांच फरवरी को एसएमसी की हुइ बैठक में जमीनदाताओं के प्रवेश पर रोक लगा दिया गया। इससे जमीनदाताओं मे असंतोष है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...