मथुरा, जनवरी 28 -- मथुरा, बृज चिकित्सा संस्थान के 49वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में संस्थान के चार दिवसीय मल्टी-सुपरस्पेशलिटी निःशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर के अंतिम दिवस का शुभारंभ समाजसेवी डॉ. अशोक अग्रवाल (बाल रोग विशेषज्ञ) द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक श्रीकांत शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में में मुख्य चिकित्सा अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे। विधायक श्रीकांत शर्मा ने संस्थान को एंबुलेंस व डायलिसिस मशीन विधायक निधि से देने की घोषणा की। तत्पश्चात बृज चिकित्सा संस्थान के विशेषज्ञ हड्डी-जोड़, जनरल सर्जरी, स्त्री-प्रसूति, नाक-कान-गला, नेत्र, दंत तथा त्वचा-केश रोग की निःशुल्क सेवाएं दी गई। चारों दिन फिजियोथेरेपी निःशुल्क रही एक्स-रे, पैथोलॉजी एवं ईसीजी पर 50 प्रतिशत छूट तथा अल्ट्रास...