साहिबगंज, मई 12 -- साहिबगंज। राजमहल विधायक मो. ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने उधवा प्रखंड के दक्षिण पियारपुर पंचायत के गफूरिया मदरसा के पास उच्च स्तरीय पुल निर्माण की अनुशंसा की है। लंबे समय से क्षेत्र के लोग यहां पुल निर्माण की मांग कर रहे थे। इसके लिए विधायक ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है। जिप सदस्य प्रतिनिधि अली हसन उर्फ अली कमीशन, जिप सदस्य अब्दुल बारिक शेख,सहनारा बीबी व रानी हांसदा ने संयुक्त रूप से जिला विशेष प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रमा कांत को अनुशंसा पत्र सौंपा है। इधर, विधायक मो ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा ने कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर हमेशा तत्पर हूं। उच्चस्तरीय पुल निर्माण को लेकर दक्षिण पियारपुर पंचायत के लोगों ने विधायक के प्रति आभार जताया है। पुल नहीं रहने से ग्रामीणों को नदी पार होने में लंबी ...