बलिया, जुलाई 31 -- बांसडीह। विधायक केतकी सिंह ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र देकर जिला अस्पताल व बांसडीह सीएचसी में एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर 24 घंटे चलाने की मांग किया है। उन्होंने जिला अस्पताल में भी बंद पड़े एक्सरे मशीन, अल्ट्रासाउंड मशीन की समस्या समाधान की मांग किया है। विधायक ने स्वास्थ्य मंत्री से अपील किया कि बांसडीह विधानसभा क्षेत्र पिछड़ा क्षेत्र है यहां से जिला मुख्यालय की दूरी 20 किलोमीटर से अधिक है। विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ो गांव के मरीज का उपचार सीएचसी बांसडीह पर होता है। लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमी से क्षेत्रीय लोगों को जिला मुख्यालय जाना पड़ता है वहां भी जिला चिकित्सालय पर एक्सरे मशीन,अल्ट्रासाउंड मशीन खराब रहना टेक्नीशियन के न रहने से प्राइवेट जांच केंद्रों पर जाकर जांच करवाना पड़ता है। जिसस...