उन्नाव, जुलाई 12 -- सफीपुर। राजकीय कृषि बीज भंडार परिसर में आयोजित नि शुल्क बीज वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक बंबालाल दिवाकर ने किसानों को खरीफ की फसलों के मिनी किट का वितरण किया। शनिवार को राजकीय बीज भंडार परिसर में आयोजित किसान मेले में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा विधायक बम्बालाल दिवाकर ने किसान मेला एवं खरीफ फसलों प्रमुखता से बोई जाने वाली फसलमूंग, उर्द, अरहर, मूंगफली, तिल्ली (सफेद तिल)एवम् मिलेट्स (कोदो, सावा, रागी ज्वार, बाजरा आदि) का निशुल्क बीज (मिनी किट) वितरण का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। ये नि:शुल्क बीज किसानों की दुगनी आय को बढ़ाने में मदद करेगा। एडीओ एग्री सुनील रावत व राजकीय कृषि वीज गोदाम प्रभारी संजय कुमार ने कृषि विभाग की ओर ...