बदायूं, जुलाई 10 -- विधायक राजीव कुमार सिंह ने कृषि विभाग द्वारा तहसील सभागार में आयोजित कार्यक्रम में 70 किसानों को बाजरा एवं रागी के बीजों की निःशुल्क मिनी किट वितरित की। विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार हमेशा किसानों के खेत के बारे में सोचती है। इसलिए किसानों के लिए मिनी किट का वितरण किया जा रहा है। सरकार ने किसानों को सम्मान निधि देकर सम्मान बढ़ाने का काम किया है। आने वाले समय में किसानों के लिए और योजनाएं भी केंद्र सरकार लागू करेगी जिससे किसानों का भविष्य सुंदर बने एवं उनका जीवन स्तर ऊपर उठे। एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह, डीडी कृषि मनोज कुमार मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...