पीलीभीत, नवम्बर 11 -- बीसलपुर। शासन के निर्देश पर एनिमिया मुक्त किशोरी अभियान का शुभारंभ स्थानीय विधायक के द्वारा फीता काटकर किया गया। बीसलपुर में एनिमिया मुक्त किशोरी अभियान के तहत विधायक विवेक वर्मा ने फीता काटकर शुभारंभ किया। एनिमिया से बचाव एवं मासिक धर्म स्वच्छा उपचार के बारे में विस्तार से बताया गया एवं साप्ताहि रूप से आयरन की गोलियां खाने हेतु प्रोतसाहित किया गया। इस अभियान में 112 किशोरियां मौजूद रही। जिनमे से कुछ किशोरियों को विधायक के द्वारा आयरन की गोलियां दी गई। मौके पर स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. आलम गिरि आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...