समस्तीपुर, सितम्बर 1 -- वारिसनगर। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पूर्णाही पंचायत में करीब 43 लाख की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का शिलान्यास किया गया। विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने 21 लाख की लागत से बनने वाले चारो हाट में शेड का निर्माण, वार्ड आठ में शवदाह गृह एवं सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से लोगों को काफी फायदा होगा। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह ने कहा कि वारिसनगर विधानसभा श्रेत्र में विकास की गंगा बहेगी। हर गांव में पुल पुलिया, सड़क,नाला आदि का निर्माण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...