बिहारशरीफ, जून 8 -- विधायक ने किया 4 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता । बरबीघा विधायक सुदर्शन कुमार ने रविवार को चार करोड़ रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इनमें कोयरी बिगहा में छठ घाट, बरबीघा गौशाला में नवनिर्मित भवन, शेरपर महादलित टोला में सामुदायिक भवन, 14 मंदिरों के पास तालाब का सौंदर्यकरण, शेरपर गांव में सामुदायिक भवन व विवाह भवन तथा पीसीसी ढलाई आदि योजनाएं शामिल हैं। शेरपर गांव में आयोजित सम्मान समारोह में विधायक ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। अबतक कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा गया है। आगे भी यह जारी रहेगा। मौके पर शंकु कुमार, जयराम सिंह, राजीव कुमार, पिंकू देवी, सुजीत कुमार, गोल्डन सिह, वरुण कुमार व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...