रामगढ़, जून 30 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर 21 के भादवा टाड़ में रविवार को बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। स्थानीय लोगों ने 63 केवीए का ट्रांसफार्मर जल जाने के उपरांत बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी को सामूहिक आवेदन देकर 100 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने की मांग किया था। इसके बाद उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को भादवा टांड में नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश दिया था। विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि आप लोगों को किसी भी तरह का समस्या हो तो उन्हें बताएं। उनकी हर समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी। मौके पर हरी रत्नम साहू, जेके लाल, जलेश्वर करमाली, संजय कुमार, लखी राम बेदिया, पन्ना लाल, राजेश यादव, दिनेश रजक, मनोज रजक, बिन्देश्वर नायक, अनुज करमाली, अमन शर्मा, सुषमा ...