सिमडेगा, फरवरी 16 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड स्थित कोनमेजरा पंचायत में शनिवार को 100 एमटी क्षमता के लैम्पस गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने शिलापट्ट का अनावरण करते हुए गोदाम निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। बताया गया कि गोादाम का निर्माण कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग समेकित सहकारिता परियोजना के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने अपने संबोधन में कहा कि गोदाम का उपयोग पूर्ण रूप से लैम्पस के नियंत्रण में होगा। जिसमें किसानों के लिए प्रत्येक मौसम में वितरित किया जानेवाला बीज तथा खाद का भंडारण किया जा सकेगा। उन्होने कहा कि किसानों से धान की खरीद होने के बाद गोदाम के अभाव में जैसे तैसे धान को रख दिया जाता था। जिस वजह से धान के सड़ने की शिकायतें आती थी और चावल मिल ऐसे धान का...