हजारीबाग, अप्रैल 26 -- चौपारण प्रतिनिधि बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने शनिवार को चौपारण प्रखण्ड क्षेत्र में चार करोड़ की लागत से तीन योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्क्रमित उच्च विद्यालय ब्रहमोरिया के चाहरदीवारी निर्माण कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुतलु केंदुआ व प्राथमिक विद्यालय नावाडीह, जगदीशपुर के उन्नयन कार्य की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना उनकी प्राथमिकता है। शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ते कदम। सभी गांव में मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। विधायक ने योजना के गुणवत्ता को देखते हुए निर्माण कराने की जवाबदेही विद्यालय के शिक्षकों को दिया। संवेदकों से मानक के अनुसार कार्य करने को कहा। कहा कि योजनाओं में गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...