चंदौली, अप्रैल 17 -- पीडीडीयू नगर, हिन्दुस्तान संवाद। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ 68 लाख 89 हजार रुपए की लागत से बनने वाली दर्जन भर सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई। वही केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया। जिन सड़कों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया उनमें पड़ाव भूपौली मार्ग बहादुरपुर लागत 18 लाख 33 हजार, कुंडा खुर्द चौराहा मार्ग लागत 39 लाख 90 हजार, कुंडा खुर्द मलहीया बस्ती संपर्क मार्ग लागत 38 लाख 70 हजार, मवई मार्ग से सुल्तानीपुर मार्ग लागत 21 लाख 10 हजार, हरिशंकरपुर लेड़ूव रोड से मोहम्मदपुर सड़क निर्माण कार्य 16 लाख 50 हजार, पड़ाव भूपौली मार्ग से सूजाबाद मार्ग लागत 32 लाख 70 हजार, चंधासी से भोगवर मार्ग नवी...