सिमडेगा, जून 2 -- बानो, प्रतिनिधि। विधायक सुदीप गुडि़या ने हुरदा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। मौके पर विधायक ने मरीजों से हालचाल जाना। मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि क्षेत्र में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति के साथ साथ एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। मौके पर उन्होंने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत होते हुए निराकरण करने का आग्रह किया। मौके पर काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...