सिमडेगा, सितम्बर 23 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। हाथियों के झूंड के द्वारा घरों को तोड़े जाने की सूचना पर विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी सोमवार को प्रखंड के केरिया पंडरीपानी, कुरकुरा, डांगटोली गांव पहुंचे। साथ ही प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच मोबिल, जूट बोरा, टॉर्च, पटाखा आदि का वितरण किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में 25-30 की संख्या में हाथियों का झूंड घुंस गया है। हाथियों ने गांव के पौलुस डांग, ज्वलंत डांग, बेलास बागे के घर को तोड़ते हुए घर में रखे धान व चावल को चट कर गया। हाथियों द्वारा घर तोड़े जाने पर घर में रखा गया कई सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर विधायक ने प्रभावितों को विभाग से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने वन विभाग को गांव पहुंच हाथियों को खदेड़ने एवं जिले...