सिमडेगा, सितम्बर 24 -- बोलबा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने बुधवार को हाथी प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। अपने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में विधायक बेहरीनबासा एवं पीडियांपोछ पंचायत के हाथी प्रभावित विभिन्न टोलियों का दौरा किया। इस दौरान लोगों को हो रही परेशानी से भी अवगत हुए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को राहत सामग्री जैसे चावल, तिरपाल का वितरण किया। वही सुरक्षा की दृष्टि से ग्रामीणों के बीच टॉर्च भी वितरित किया। उल्लेखनीय है कि कोलेबिरा विस क्षेत्र के बोलबा, ठेठईटांगर, बांसजोर में हाथियों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। विशेषकर खेती के समय में ये समस्या विकराल रूप ले रही है। मौके पर उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ग्रामीणों को सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया। साथ ही हाथियों के झूंड क...