शामली, जनवरी 11 -- शामली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत गांव भनेड़ा में शनिवार को दो महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर एलम-भनेड़ा मार्ग के चौड़ीकरण तथा भनेड़ा-कनियान से डांगरोड मार्ग के नवनिर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि एलम-भनेड़ा मार्ग शामली और मुजफ्फरनगर जनपद को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है। इसके चौड़ीकरण से क्षेत्रीय आवागमन सुगम होगा।वहीं, भनेड़ा-कनियान से डांगरोड तक बनने वाला नया मार्ग गांवों को बेहतर सड़क संपर्क प्रदान करेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क नेटवर्क को मजबूत करना प्राथमिकता है। बेहतर सड़कें जहां लोगों की यात्रा को आसान बनाती हैं, वहीं व्यापार और कृषि को भी नई गति देती हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवा...