बांका, सितम्बर 19 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहट में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ बाका विधायक रामनारायण मंडल ने फीता काट कर किया।अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में विशेष काउंटर स्थापित किए गए हैं ।जहां पर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लंबी कतारें देखी गईं। इन काउंटरों पर स्वास्थ्य परीक्षण परामर्श और आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गईं हैं।अवसर पर विधायक रामनारायण मंडल ने कहा कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान महिलाओं और बच्चों की सेहत सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की नींव होती है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस एस दास ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को ...