महाराजगंज, जुलाई 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी ने क्षेत्र के कई गांवों को नई सौगात दी। विधायक निधि से निर्मित सीसी रोड और पुलिया का लोकार्पण कर ग्रामीणों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्रदान की। साथ ही उन्होंने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन भी दिया। विधायक ने सबसे पहले ग्राम खैराटी एवं ग्राम सिसहनिया उर्फ़ शीशमहल में सीसी रोड का लोकार्पण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। लोगों ने विधायक का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद उन्होंने ग्राम जिगिना टोला गंगापुर में विधायक निधि से निर्मित पुलिया का उद्घाटन किया, जिससे अब ग्रामीणों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी। लोकार्पण के दौरान विधायक त्रिपाठी ने उपस्थित नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। अधिकारिय...