अमरोहा, नवम्बर 4 -- मंडी धनौरा, संवाददाता। क्षेत्र के सिपिया घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले का सोमवार को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजीव तरारा ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया। मेले में पहुंचे श्रद्धालु और ग्रामीण उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए। धार्मिक आस्था और परंपरा का अद्भुत संगम दिखाई दिया। उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में विधायक राजीव तरारा ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा का पावन मेला हमारी भारतीय संस्कृति, लोक परंपरा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। ऐसे धार्मिक मेलों से समाज में आपसी सद्भाव, भक्ति और सेवा की भावना को बल मिलता है। आम लोगों से अपील की कि मेले को स्वच्छता, अनुशासन और आपसी भाईचारे के साथ सफल बनाएं। इस दौरान चांद गिरी महाराज, छोटे सिंह, सत्यपाल सिंह, शेखर, भूरे, विधानसभा संयोजक रामवीर सिंह,...