कटिहार, जुलाई 9 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र मंगलवार को अमदाबाद प्रखंड के नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 8, बड़ा रघुनाथपुर पाल टोला में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 14,59,800 रुपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह में कांग्रेस नेता निरंजन यादव, वार्ड पार्षद टुन्नी पाल, अब्दुल मन्नान, गोपाल कृष्ण यादव, युधिष्ठिर मंडल, बंटी सिंह, अरुण स्वर्णकार समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों को शादी-ब्याह या अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए जगह की कठिनाई होती थी। सामुदायिक भवन बनने से यह परेशानी दूर होगी और लोग आसानी से अपने कार्यक्रम आयोजित कर सकेंगे। बताया कि इस भवन में एक बड़ा हॉल, दो कमरे और शौचालय...