घाटशिला, फरवरी 3 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के नवयुवक क्लब हल्दीपोखर द्वारा आयोजित सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है। यहां बने भव्य पंडाल का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने फीता काटकर किया। मौके पर उन्होंने कहा मां सरस्वती सभी भक्तों को बुद्धि और ज्ञान दे,ताकि भक्त देश निर्माण में सहयोग दें सके। यहां आकर्षक प्रतिमा भी स्थापित किया गया है। इस अवसर पर बबलू चौधरी,उप मुखिया ओमप्रकाश गुप्ता,अमल बोस,देव पालित,बबली बोस,शुभम बोस, अभिजीत सेठ,उतम बागती,लालटू दास,विक्की दास, गोपाल सरदार सहित अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...