हरिद्वार, मई 29 -- ज्वालापुर। विधायक रवि बहादुर ने अधिकारियों के साथ खेड़ी शिकोहापुर के गंजा माजरा से टांडा हसनगढ़ जीवा तक बनने वाली सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता का जायजा भी लिया। विधायक ने सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। कहा कि मानक की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान ब्रजेश सिंह, शारिक अली, सन्नी पाल, फशात अली, आसीस सिंह, अनुज, मोनू, सन्नी पाल, नीरज, खलील, प्रधान महरूफ, सलमानी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...