बुलंदशहर, जुलाई 9 -- मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने विधानसभा क्षेत्र की आठ सड़कों के मरम्मत कार्य का शिलान्यास फीता काटकर किया। जिनमें जहांगीराबाद खानपुर मार्ग, दौलतपुर से घुंघरावली मार्ग, अमरगढ़ ऊंचागांव से माली की मंडैया, जहांगीराबाद दौलतपुर मार्ग से पाली आनंदगढ़ी, स्याना अनूपशहर नगर पटरी मार्ग से रानापुर संपर्क मार्ग, स्याना से वैराफिरिजपुर, बी एस जी से सनराइज स्कूल और खाद मोहननगर से जगतपुर मार्ग का मरम्मत कार्य शामिल है। विधायक देवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि कुल आठ सड़कों का मरम्मत कार्य लाभग साढ़े तीन करोड़ की लागत से कराया जाएगा। कहा कि उक्त सड़कों के निर्माण की मांग स्थानीय लोगों की काफी दिनों से थी। सड़कों की मरम्मत होने से लोगो को आवागमन में सहूलियत होगी। इस दौरान देवेंद्र प्रधान, मंडल अध्यक्ष संदीप त्यागी, ओमप...