चंदौली, जनवरी 22 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने बुधवार को दो करोड़ 74 लाख की लागत से विधान सभा क्षेत्र की चार सड़कों का लोकार्पण और चार सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें दूदे, बबुरी से चनहटा, सिकंदरपुर पैतुआ मार्ग, सिरसी हिनौती संपर्क मार्ग, सेवई पट्टी बिसौरी संपर्क मार्ग, जसुरी सम्पर्क मार्ग, धुरिकोट संपर्क मार्ग, भिखारीपुर से अकोढा कला सम्पर्क मार्ग शामिल हैं। इसमें विधायक ने विकास कार्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। इस दौरान विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति अनवरत चलेगी। चाहे सड़क, नाली का मामला हो या गरीबों के आवास का मामला हो धन आड़े आने नहीं दूंगा। इसके लिए लगातार प्रयास करता रहूंगा। कहा कि मोदी व योगी के नेतृत्व में सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रही है। इसीलिए विकास का दीपक हर जगह ...