गढ़वा, अगस्त 16 -- फोटो संख्या प्रताप चार- झंडोत्तोलन करते विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी गढ़वा, प्रतिनिधि। 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गढ़वा विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने जिला मुख्यालय में विभिन्न विद्यालयों में झंडोत्तोलन किया। उस दौरान उन्होंने गोविंद प्लस टू उच्च विद्यालय, शांति निवास उच्च विद्यालय, रामासाहू उच्च विद्यालय में झंडोत्तोलन किया। मौके पर विधायक ने वीर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि भारत का स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को पूरे देश में बड़े उत्साह और गर्व के साथ मनाया जाता है। यह दिन हमारे देश के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है। इसी दिन 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था। यही वह दिन है जब भारत करीब 200 वर्षों बाद गुलामी की बेड़ियों से मुक्त हुआ था। इस दिन देशवासियों को अपने...