दुमका, सितम्बर 25 -- जामा, प्रतिनिधि। जामा प्रखंड अंतर्गत भैरवपुर पंचायत के मधुवन युवा क्रांति क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुलाब नगर बनाम कुशुमडीह के बीच खेला गया। जिसमें कांटे के मुकाबले में गुलाब नगर ने पेनाल्टी शूट आउट से एक गोल से जीत हासिल कर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया। समापन समारोह के अवसर पर विजेता टीम गुलाब नगर को जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी द्वारा नगद 30 हजार राशि देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता टीम कुसुमडीह को स्थानीय जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, केंदीय समिति सदस्य सत्तार खां एवं बोदीलाल मरांडी ने संयुक्त रूप से 20 हजार रुपए नगद राशि देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुखिया चुड़की मरांडी, पंचायत अध्यक्ष अनिल हांसदा, गोपाल सोरेन, ग्राम प्रधान राम मरांडी, संतोष मंडल, सहित सैकड़ों ग्रामी...