सहारनपुर, जनवरी 15 -- विधायक उमर अली खान के प्रयासों से दर्जनों गांवों के लोगों की समस्या का जल्द ही समाधान हो जाएगा। गुरुवार को लोदीपुर- पठानपुरा मार्ग पर स्थित पुलिया के निर्माण के लिए विधिवत् फीता काटकर शुभारंभ किया। बेहट विधानसभा क्षेत्र के गांव लोदीपुर से पठानपुरा जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया पिछले काफी समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण कई गांवों का आवागमन बंद था। बताया जाता है कि इस पुलिया का निर्माण पूर्व में वर्ष 1967 में हुआ था। बेहट विधायक उमर अली खान के प्रयासों से इस पुलिया का पुनः निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन विधायक उमर अली खान ने फीता काटकर किया। पुलिया के निर्माण से लोदीपुर, पठानपुरा, उसंड, सलेमपुर, रसूलपुर, रोगला, कवादपुर आदि गांवों को आने जाने में आसानी होगी। इस मौके पर मुरसलीन प्रधान, चौधरी ताहिर चेयरमैन ट...