कोडरमा, जनवरी 31 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, हजारीबाग द्वारा गुरुवार को मदनगुंडी टॉल प्लाजा के समीप सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने की। इससे पूर्व हाई स्कूल उरवां के साथ अतिथियों ने जागरूकता अभियान निकालकर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। विधायक ने लोगों से अपील किया कि यातायात नियमों का पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में लापरवाही ही कारण बनता है। इसलिए अपने सुरक्षित रहकर अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इस दौरान विधायक ने क्विज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया। मौके पर एनएचआई पीडी मनोज पांडेय, राजमार्ग मंत्रालय रोड सेफ्टी सदस्य रविन्द्र तिवारी, सांसद प्रतिनिधि बंटी मोद...