शामली, दिसम्बर 21 -- रविवार को शहर के कैराना रोड पर कृधा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ किया गया। हॉस्पिटल में हर प्रकार के हडडी से संबंधित दूरबीन के ऑपरेशन हो सकेगे। रविवार को कृधा मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का शुभारंभ सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने फीता काटकर किया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर तथा सर्जन ओर्थो डा. अजय शर्मा, महिला रोग विशेषज्ञ डा. चकशू शर्मा, फिजियोथेरेपिस्ट डा. अमित सरोहा, बाल रोग विशेषज्ञ डा. सुधीर कुमार सेवाऐं प्रदान करेगे। विधायक प्रसन्न चौधरी ने बताया कि हॉस्पिटल में दो माह फ्री ओपीडी रहेगी साथ ही दवाईयों में भी छूट प्रदान की जायेगी। ऐसे हॉस्पिटल शामली में खुलने से यहां के लोगों को फायदा पहुंचेगा और जो मेरठ, करनाल, पानीपत या दिल्ली जाते थे उन मरीजों को शहर में ही बेहतर उपचार मिल सकेगा। इसस...