रुद्रपुर, दिसम्बर 8 -- किच्छा, संवाददाता। विधायक तिलकराज बेहड़ ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किच्छा का निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन की उपस्थिति में अधिकारियों के साथ बैठक कर विद्यालय से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। सोमवार को बैठक में कालेज की प्राधानाचार्य मंजू सक्सेना ने बताया कि कॉलेज के मुख्य गेट पर कचरा एकत्र होने से गंदगी की समस्या है। स्कूल गेट के बाहर लावारिस कुत्ते गंदगी फैलाने के साथ साथ छात्राओं के लिए खतरा बनते हैं। पीने के स्वच्छ पानी की उपलब्धता नहीं है। विद्यालय परिसर और भवन से संबंधित अन्य समस्याएं होने के साथ गेट के ऊपर विद्युत तारों का फैलाव होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विधायक बेहड़ ने बैठक में मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों समस्या समाधान के निर...