सहारनपुर, अगस्त 7 -- नागल। मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय खटोली की दीवार गिरने पर क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने विद्यालय पहुंच निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएसए से वार्ता कर जल्द दीवार का निर्माण कराए जाने व विद्यालय भवन की कायाकल्प योजना के मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएसए से वार्ता के दौरान कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है। किसी किस्म की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उधर विद्यालय की दीवार गिरने के बाद विभागीय निर्देश व ग्राम प्रधान की संस्तुति पर शिक्षण कार्य पंचायत सचिवालय में शुरू कराया है। इस दौरान विधायक देवेंद्र निम ने बरसात में गिरे रजनीश, फलोरी व पप्पू के मकानों का भी निरीक्षण कर एसडीएम देवबंद से वार्ता कर जांच करा कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान संजय चेयरमैन, अरुण त्यागी, सतीश तायल, विकास नगली, न...