साहिबगंज, फरवरी 26 -- राजमहल, प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल परिसर में बुधवार को राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एम टी राजा ,अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉक्टर उदय टुडू ,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अनीशुर रहमान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर स्वास्थ्य मेले का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के द्वारा इस तरह का मेला लगाकर लोगों को इलाज व निशुल्क दवा उपलब्ध करा रही है। स्वास्थ्य मेला से गरीब, असहाय लोगों का नि:शुल्क इलाज होगा। स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना मेरी प्राथमिकता है। अस्पताल और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा। राज्य सरकार हर विभाग में लगातार मजबूती के साथ विकास कर रही है। अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर उदय टुडू ने बताया कि स्वास्थ्य मेला में आंख,नाक,कान जांच केंद...