घाटशिला, दिसम्बर 18 -- मुसाबनी। झारखंड सरकार के निर्देश पर सभी लैम्पस स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र के माध्यम से किसानों के धान की खरीद करना है, इसको लेकर सभी धान अधिप्राप्ति केंद्र ने विशेष तैयारी की है। इस आलोक में बुधवार को घाटशिला के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन द्वारा प्रखंड के 5 केंद्रों का फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर उद्घाटन किया गया। जिसमें उन्होंने सबसे पहले उत्तरी बादिया लैम्प्स स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन किया। जहां मुख्य रूप से लैम्प्स के अध्यक्ष साधुचरण कुदादा, सचिव गणेश प्रसाद, जलधर प्रधान, लक्ष्मण चंद्र बाग, अर्चना मंडल, संध्या रानी पंडा, देबू पांडा सहित लैम्पस के सदस्य उपस्थित थे। इसके साथ ही उन्होंने मुसाबनी लैम्प्स, पश्चिमी बादिया लैम्प्स, कुइलीसुता लैम्प्स, धोबनी लैम्प्स का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप स...